Skip to main content

Posts

Recent posts
प्राकृतिक आपदाओं से फसल नुकसान की भरपाई के लिए 31 जुलाई से पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कराएं। जल्द ही निकटतम बैंक शाखा, पैक्स, जन सुविधा केंद्र या बीमा एजेंट से संपर्क करें।
१२ से १६ जुलाई का मौसम पूर्वानुमान-अगले २४ घंटो तक और बर्षा  हो सकती है इसके बाद मौसम के ऐसी स्थिति में सुधार तथा बर्षा की सक्रियता में कमी आ सकती है, १२ जुलाई का बाद कही कहीं हल्की तथा कुछ स्थानों पर मध्यम बर्षा  भी हो सकती है ...
मानसून के सक्रिय रहने से ८ से १२ जुलाई के मौसम पूर्वानुमान की अवधी में उतर बिहार के मैदानी तथा तराई जिलों में अधिकांश स्थानों पर रुक रुक कर बर्षा होने की संभावना बनीं रहेगी, आमतोर  पर उतर बिहार में  हल्की  से मध्यम तथा कहीं कहीं  भारी बर्षा भी हो सकती है.
बीजोपचार फसलों के रोग मुख्यतः बीज, मिट्टी तथा हवा के माध्यम से फैलते हैंl फसलों को बीज-जनित एवं मृदा-जनित रोगों से बचाने के लिए बीजों को बोने से पहले कुछ रासायनिक दवाओं एवं पोषक तत्वों की उपलब्धता बढाने के लिए कुछ जैव उर्वरकों से उपचारित किया जाता है। इसे बीजोपचार (seed treatment या seed dressing) कहते हैं। परिचय बीजोपचार को उत्पादन की प्रथम श्रेणी में रखा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। बीज की ऊपरी तथा अंदर की पर्तों में अनदेखी फफूँदी रहती है जो अवसर पाकर दूषित बीज के साथ भूमि में जाकर बीज के अंकुरण को प्रभावित करती है और रोगों की प्रारंभिक अवस्था को सफल बनाती है यदि बीज का उपचार कर दिया जाय तो ये अनदेखी फफूँदों का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा और रोगों की प्रारंभिक अवस्था पर ही रोक लग जायेगी। अनुसंधान के परिणाम सामने हैं जिनसे पता लगता है कि जिस बीज का उपचार किया गया है उसमें अंकुरण संतोषजनक होता है और अच्छी पौध संख्या प्राप्त होती है। सभी जानते हैं कृषक भी मानते हैं कि अच्छा अंकुरण अच्छे उत्पादन का आईना होता है। बीजोपचार से लाभ • अधिक अंकुरण • अधिक प्रबल पौधे • आरम्भिक रो
दलहन की खेती से आय पोषण व मृदा स्वास्थ्य में वृद्धि.
दलहन की खेती पर जागरूकता हेतु समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान द्वारा संचालित दलहन विकास परियोजना के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का मंचन...